Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News: There is bright sunshine during the day in Agra, The temperature is also increasing…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिसंबर की सर्दी गायब, दिन में निकल रही तेज धूप. तापमान भी बढ़ रहा है…
दिसंबर का महीना चल रहा है लेकिन सर्दी गायब है. दिन में निकल रही तेज धूप ने तापमान बढ़ा रखा है. रात को और सुबह के समय ही हल्की सर्दी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तीन से चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद तापमान में कमी आएगी और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी आएगी.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 03/12/24) 28.5
Departure from Normal(oC) 2.4
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 03/12/24) 12.6
Departure from Normal(oC) 3.1