Agra News: 80 meritorious students honored in Agra…#agranews
Photo News: Janmashtami festival celebrated with pomp in Bachpan play school…#agranews
आगरालीक्स…छोटे—छोटे कन्हैया और छोटी—छोटी राधा…कृष्ण जन्म से लेक सुदामा—कृष्ण तक की लीलाओं के साथ बचपन प्ले स्कूल में मना जन्माष्टमी…देखें फोटोज
बचपन प्ले स्कूल, कर्मयोगी कमला नगर द्वारा बचपन प्ले स्कूल, भावना एस्टेट, सिकन्दरा में जन्माष्टमी उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर नितिन गुप्ता (संस्कार भारती), विभा सारस्वत और श्रीमति सुषमा सिंह (ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, भावना एस्टेट), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। बचपन श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र के महत्व को समझता है क्योंकि उनका जीवन बच्चों के चरित्र को आदर्श बनाने में सहायक है। इसको ध्यान में रखते हुये बचपन के विद्यालय प्रांगण में जनमाष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया।
- फेन्सी ड्रेस प्रतियोंगिता जिसमें बच्चों ने विभिन्न धर्मो एवं साहित्य में वर्णित श्रीकृष्ण के श्रंगार एवं वेषभूषा के सुंदर तरीकों को प्रस्तुत किया। श्रीकृष्ण के जीवन के कई चित्रण हुए। नन्हें बच्चों नें कृष्ण के कई रूपों को बहुत प्रभावी एवं बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया।
- माताओं के लिए मटकी सजावट प्रतियोंगिता एवं बेहतरीन ढंग से सजाया और प्रस्तुत किया । जिसमें बच्चों की माताओं ने मटकियों को अलग अलग बहुत प्रभावी तरह से सजाया था.
स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। प्रतियोगिताओं में जिन का परिणाम अच्छा रहा उन सभी को पुरस्कृत किया गया। अन्त में प्रधानाचार्य मोहित गर्ग ने अवसर पर आये हुये सभी प्रतियोगियों और मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया।