आगरालीक्स…आगरा में सिटी बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर. किराये में की जा रही है कमी. किमी के हिसाब से जानें कितना है किराया
आगरा में सिटी बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. शहर के 15 रूटों पर चलने वाली सिटी बसों के किराये में दो रुपये की कमी होने जा रही है. आगरा—मथुरा सिटी बस सेवा प्रशासन ने किराया स्लैब में बदलाव करने की तैयारी कर ली है. इससे शहर के करीब 20 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा मिलेगा.
15 रूटों पर चल रही हैं 100 इलेक्ट्रिक बसें
आगरा में 15 रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है. शहर में सफर कराने वाली इन बसों में हर दिन करीब 20 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. बीते माह आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने आगरा—मथुरा सिटी बस सेवा की समीक्षा की थी और बस के किराए में राउंट फिगर करने पर जोर दिया था. इससे सिटी बस के किराए में दो रुपये की कमी करने के लिए कहा गया था. सिटी बस सेवा के प्रभारी अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि सिटी बसों के किराए के स्लैब पर चर्चा की जाएगी.
नया किराया और स्लैब
शून्य से चार किमी तक किराया 10 रुपये
चार से सात किमी तक 15 रुपये
सात से 10 किमी तक 20 रुपये
10 से 13 किमी तक 25 रुपये
13 से 16 किमी तक 30 रुपये
16 से 20 किमी तक 35 रुपये
20 से 24 किमी तक 40 रुपये
24 से 30 किमी तक 45 रुपये
30 से 36 किमी तक 50 रुपये
36 से 42 किमी तक किराया 55 रुपये होगा