आगरालीक्स…आगरा में तीन दिन के लिए बंद होगा ये रेलवे फाटक. नहीं गुजर सकेंगे कोई भी वाहन.
रेलवे की ओर से ईदगाह –बिचपुरी के मध्य फाटक संख्या -08 पर ओवर होलिंग कार्य किया जाना है जिसके कारण यहां से गुजरने वाला सड़क यातायात तीन दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. ईदगाह –बिचपुरी के मध्य फाटक संख्या -08 पर ओवर होलिंग कार्य दिनांक 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होना है, यह कार्य समपार पर सडक यातायात को रोके बिना नहीं किया जा सकता है. यह कार्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है.
रेल प्रशासन द्वारा ओवर हौलिंग तथा टैम्पिंग का कार्य होने से तीन दिन तक सड़क यातायात आगरा छावनी अप साइड चैनल बैरियर बंद रहेगा. गेट बन्द के दौरान रेल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क यातायात का वैकल्पिक मार्ग फाटक संख्या 08 बिचपुरी डाउन साइड चैनल से गुजारने की व्यवस्था की गयी है.