Agra news: This time in the month of Kartik, both solar and lunar eclipse, what to be careful, for which zodiac signs it is fruitful
आगरालीक्स… कार्तिक मास में इस वर्ष सूर्य व चंद्र दो ग्रहण पड़ रहे हैं। ग्रहण के दौरान क्या सावधानी बरतें, क्या प्रभाव पड़ेगा। किन राशियों के लिए रहेगा लाभकारी।
वर्ष के दो आखिरी ग्रहण हैं

श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के ज्योतिषाचार्य पं.हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक वर्ष 2022 में इस वर्ष के आखिरी दो ग्रहण सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों इस वर्ष कार्तिक मास में पड़ रहे हैं।
दीपावली और गोवर्धन के बीच 25 को खंडग्रास सूर्यग्रहण

पहला 25 अक्टूबर 2022 दीपावली और गोवर्धन के बीच में अमावस्या मंगलवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण पड़ेगा, जो पूरे भारतवर्ष में दिखाई देगा।
आठ नवंबर को खग्रास चंद्रग्रहण पड़ेगा
दूसरा 08 नवंबर 2022 देव दीपावली वाले दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा मंगलवार को खग्रास चंद्र ग्रहण पड़ेगा।
एक माह में दो ग्रहण से विश्व में रहेगी हलचल
एक माह में दो ग्रहण से पूरे देश में और संसार में जहां ग्रहण दिखाई देगा वहां विशेष हलचल पैदा होती है। कोई ना कोई बड़े नेता अभिनेता के लिए भारी रहता है देश में आर्थिक मंदी की स्थिति की इससे पैदा हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में खग्रास रूप में दिखाई देगा चंद्रग्रहण
08 नवंबर 2022 कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार खग्रास चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 02:39 से शाम 06:19 तक पड़ेगा। भारत में इस ग्रहण का प्रारंभ चंद्रोदय के साथ सांय 5:53 बजे से होगा इसका मोक्ष 6:19 मिनट पर होगा। विरल छाया से निर्गम सांय 7:26 पर होगा भारत में यह ग्रहण मोक्ष होता हुआ ग्रस्तोदय रूप में ही दृश्य होगा यह ग्रहण बिहार पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पूर्वोत्तर भारत में खग्रास रूप में दिखाई देगा।
शेष भारत में खण्डग्रास रूप में चंद्रग्रहण
शेष भारत में खण्डग्रास रूप में चंद्र ग्रहण चंद्रोदय के समय पर ग्रसा हुआ दिखाई देगा। इस ग्रहण को भारत के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका ,दक्षिण अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया ,एशिया, उत्तरी अटलांटिक सागर, पश्चिमी अर्जेंटीना, चिली, बोलीविया ,पश्चिमी ब्राजील, चीन और रूस, भूटान पाकिस्तान, नेपाल ,श्रीलंका फिजी, जापान आदि देशों में भी देखा जा सकता है।
ग्रहण काल में यह बरतें सावधानी
🍁सूतक काल 08 नवंबर 2022 मंगलवार को प्रातः 05:53 से ही इस खग्रास चंद्र ग्रहण के सूतक प्रारंभ हो जाएंगेआसक्त ,बाल, वृद्ध व्यक्तियों को छोड़कर और सभी व्यक्तियों को भोजन शयनादि और किसी भी गलत कार्य से बचना चाहिए जिन माताओं बहनों के उदर (पेट) में नवजात शिशु पल रहे हैं उन्हें ग्रहण काल और सूतक के समय पर कैंची छुरी से काटने चाकू और तेज धारदार हथियार से काटने से बचना चाहिए इस समय सिलाई कढ़ाई बुनाई से भी उन्हें बचना चाहिए वह इस समय भजन पूजा पाठ गुरू मन्त्र इत्यादि को करना अति श्रेष्ठ रहेगा।
राशियों के लिए यह रहेगा असर
*🌻यह ग्रहण मेष धनु मकर और मीन राशि के लोगों के लिए अत्यंत अशुभ फलदायक रहेगा
🌻मिथुन कर्क वृश्चिक और कुंभ राशि के लिए शुभ माना जाएगा
🌻वृषभ कन्या तुला इन राशियों के लिए यह मध्यम (सामान्य)रहेगा