Agra news: this time on Republic Day, spring colors will spread with the tricolor, there will be a lot of band-baja
आगरालीक्स… गणतंत्र दिवस पर इस बार तिरंगे के संग बिखरेगा वसंती रंग। देशभक्ति के गीतों के साथ खूब बजेगा बैंड-बाजा। वसंत पंचमी का है अबूझ सहालग।
गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी एक साथ
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इस बार वसंत पंचमी का पर्व पड़ रहा है।
साल का पहला अबूझ साया
इस दिन साल-2023 का यह पहला अबूझ सहालग है, जिसकी वजह से काफी संख्या में विवाह समारोह तय हैं। गेस्ट हाउस, बैंड-बाजा, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर समेत सभी की बुकिंग हो चुकी है।
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की भी रहेगी धूम
गणतंत्र दिवस का पर्व होने के कारण स्कूल-कालेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के साथ तिरंगे के साथ राष्ट्रभक्ति के गीतों के आयोजन होंगे तो दोपहर से शादी का धूम-धड़ाका शुरू हो जाएगा।