Monday , 21 April 2025
Home आगरा Agra News: This time the power house will not be filled with water from Agra’s Mahavir Naala..#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: This time the power house will not be filled with water from Agra’s Mahavir Naala..#agranews

आगरालीक्स…आगरा के महावीर नाले से बिजलीघर पर इस बार नहीं भरेगा पानी. नगर निगम का दावा—की जा रही है तलीझाड़ सफाई

बरसात के मौसम इस बार बिजलीघर पर जलभराव नहीं होगा। नगर निगम ने इसके पुख्ता इंतजाम कर दिये हैं। यहां पर जलभराव का कारण बनने वाले महावीर नाले की तलीझाड़ सफाई के साथ ही अंबेडकर पार्क में चेन मशीन लगाकर यहां स्थित चेंबर की सफाई कराई गयी है। बरसात के मौसम में बिजलीघर पर भारी जलभराव होता है। इससे यहां आने वाले लोगों को तो परेशानी होती ही है साथ ही कई बार दुकानों में गंदा पानी भर जाने से भारी नुकसान भी कारोबारियों को होता है। मानसून आने से पूर्व ही नगर निगम की ओर से यहां पर होने वाले जलभराव के कारणों का पता लगा कर उनका निस्तारण कर दिया है।

निरीक्षण के दौरान पता चला था कि बिजलीघर चौराहे की पुलिया चोक है। इस पुलिया का पानी मंटोला की ओर से बिजलीघर होकर गुजरने वाले महावीर नाले में गिरता है। महावीर नाले का वेग अधिक होने के कारण इस पुलिया से आने वाला पानी नहीं निकल पाता जिससे यहां जलभराव हो जाता है। गंदगी की वजह से नाला उथला होने के कारण बरसात में बैक मारता है तो सारा पानी बिजलीघर पर आ जाता है। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए निगम ने मानसून पूर्व ही कार्ययोजना बना कर काम कराया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नाले की रामलीला मैदान के पास तलीझाड़ सफाई और पार्क में स्थित चैंबर की सफाई पार्क की दीवार तोड़ने के बाद चेन मशीन से कराई गयी है। इसके बाद नाले का लेविल नीचा हो गया है। महावीर नाले का जलस्तर कम हो जाने से बिजलीघर पर पानी नहीं भरेगा।

नगर में जलभराव के सभी प्वाइंटों को चिंहित कराया जा चुका है। मानसून में इन स्थानों पर जलभराव न हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर युद्धस्तर पर काम कराया जा रहा है। अधिकांश काम खत्म हो चुका है।
—अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त आगरा

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 21st April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

टॉप न्यूज़

Agra News: Easter celebrated with devotion and faith in the churches of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के गिरिजाघरों में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया ईस्टर. विशेष...

आगरा

Agra News: Mental health determines the well-being of the family and society. Mental Health Carnival concluded in Agra…#agranews

आागरालीक्स…माेबाइल की नीली रोशनी में गुम हैं लोग, दिखावे के कारण स्टेटस...

आगरा

Obituaries Agra on 20th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!