आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं पर कमेंट कसे, विरोध करने पर छात्राओं को पीटा। हवालात में पहुंचते ही कान पकड़कर मांफी मांगी। ( Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra)
आगरा के बीडी जैन गल्र्स डिग्री कॉलेज की बुधवार दोपहर में छुटटी होने पर घर जा रहीं छात्राओं पर बाइक सवार तीन युवक कमेंट करने लगे। विरोध करने पर छात्राओं को पीटा, उन्हें बचाने के लिए कॉलेज का गार्ड आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। कॉलेज की प्राचार्य ने थाने पहुंचकर शिकायत की।
बाइक के नंबर से किए चिन्हित, हवालात में पहुंचते ही मांगने लगे माफी
पुलिस ने सीसीटीवी से युवकों की बाइक का नंबर ले लिया। पुलिस ने छात्राओं पर कमेंट करने और मारपीट करने के आरोप में सुल्तानपुर निवासी फैजान उर्फ बंटी, मुस्तकीन और मुन्ना उर्फ आशिक को अरेस्ट कर लिया। तीनों जैसे ही हवालात में पहुंचे कान पकड़कर माफी मांगने लगे। पुलिस ने इनका वीडियो भी बनाया। एसीपी सदर विनायक भोसले ने कॉलेज पहुंचकर पुलिस सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया।