आगरालीक्स …Agra News:आगरा में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, तीन घायल। ( Agra News : Three died in truck & Max pick up collide on Agra-Aligarh highway #Agra)
हरियाणा के रहने वाले पवन सिंह, अमन सहित सात लोग शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने के लिए धौलपुर गए थे, वहां से बुधवार तड़के अलीगढ़ के लिए टाटा मैजिक से निकले। आगरा अलीगढ़ हाईवे पर सुबह सात बजे पीली पोखर के पास खंदौली की तरफ जा रहे टाटा मैजिक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक और टाटा मैजिक की आमने सामने की भीषण भिड़त की तेज आवाज से आस पास के लोग आ गए। उन्होंने टाटा मैजिक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में मौके पर ही तीन की मौत हो गई।
तीन की मौत, चार घायल
हादसे में हरियाणा के रहने वाले तीन लोगों की मौत हुई है और चार घायल हैं, मरने वालों के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।