Agra News : Three girl student become one day inspector of Police Station#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में नवरात्र पर एक दिन के लिए इंस्पेक्टर बन तीन बेटियों को थाने का चार्ज दिया गया। पीड़ितों की बात सुनी, मौके पर टीम को भेजा और मुकदमा भी दर्ज कराया। जानें।
मिशन शक्ति के तहत नवरात्र पर आगरा में कोतवाली सर्किल के तीनों थानों में एक दिन के लिए मेधावी छात्राओं को इंस्पेक्टर बनाया गया। ( Agra News : Three girl student become one day inspector of Police Station)
आईपीएस बनना चाहती हैं रेनू
नाई की मंडी थाने की प्रभारी धाकरान की रहने वाली रेनू को बनाया गया, उन्होंने थाने की महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों को सुना और अधीनस्थों को निस्तारण के आदेश दिए।
जुमी खान ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की
कोतवाली थाने की कमान जुमी खान को दी गई, उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की और त्योहार को लेकर तैयारियों को परखा।
एमएम गेट की प्रभारी प्रियांशी त्रिवेदी ने दर्ज कराया मुकदमा
एमएम गेट की प्रभारी बनी छात्रा प्रियांशी त्रिवेदी ने कालीचरण नाम के व्यक्ति की शिकायत पर टीम को मौके पर भेजा, इसके साथ ही बाइक चोरी के मामले में भी मुकदमा दर्ज कराया।