आगरालीक्स…. आगरा में कैलीडोरा होम्स के बिल्डर ने मल्टीप्लेक्स, मॉल, पार्किंग की सुविधा बताकर फ्लैट बेचे, आरोप अब पार्किंग को कॉमर्शिलय काम्प्लेक्स के लिए बेच दिया। मंडलायुक्त ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की। ( Three Members committee for Collidora Homes resident’s complaint in Agra )
आगरा के शमसाबाद रोड बरौली अहीर में जी प्लस 2 कैलीडोरा होम्स कॉलोनी विकिसत की गई। कॉलोनी में 303
फ्लैट हैं। कैलीडोरा होम्स रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह कहा मीडिया से कहना है कि प्लाटिंग के समय बिल्डर ने मॉल, मल्टीप्लेक्स और पार्किंग की सुविधा देने का वादा किया था। भूतल पर रह रहे लोगों के लिए पार्किंग है लेकिन प्रथम और द्वितीय तल पर रह रहे लोगों के लिए पार्किंग की ससुविधा नहीं है। आरोप है कि बिल्डर ने 96 कार की पार्किंग को बेच दिया और 85 पार्किंग की जमीन में हेराफेरी कर कामर्शियल प्लाट दिखा दिया गया। एडीए ने पूर्णता प्रमाण पत्र भी दे दिया।
203 आवंटियों के पास पार्किंग नहीं
कैलीरोडा होम्स में रह रहे 203 आवंटियों के पास पार्किंग नहीं है, एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बारे में कई बार बिल्डर से बात की गई लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। यह भी बताया गया कि मानचित्र में पार्किंग है उसमें कामर्शियल काम्प्लेक्स कैसे बन सकता है। ( Three Members committee for Collidora Homes resident’s complaint in Agra )
10 दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के आरोप
इस मामले में शुक्रवार को कैलीरोडरा होम्स रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के आवंटी मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी से मिले। इस मामले में जांच के लिए एडीए वीसी, एडीए सचिव और टाउन प्लानर की जांच कमेटी गठित की है। टीम 10 दिन में रिपोर्ट देगी। मंडलायुक्त से शिकायत करने में उपाध्यक्ष रोशनी जादौन, सचिव नीतू वर्मा, शोभा, संध्या, क्रष्ण वर्मा, अनिल लवानिया, कौशलेंद्र सिंह, एनके शर्मा आदि शामिल रहे।