आगरालीक्स…बरसाने के राधारानी मंदिर का समय बदला. दर्शन करने जा रहे हैं तो नई टाइमिंग का रखें ध्यान. अब ये हुआ दर्शन और आरती का नया समय
बरसाने की राधारानी के दर्शन के लिए ब्रज ही नहीं पूरे देश दुनिया से हजारों लोग रोजाना पहुंचते हैं. ब्रह्मांचल पर्वत पर बने राधारानी के दर्शन के लिए अब समय सारीण में परिवर्तन आज से हो गया है. गर्मियों के चलते अब पट खुलने का समय सुबह पांच बजे का है. वहीं दोपहर में एक बजे बंद होने का है. शाम को चार घंटे बाद फिर से पट खुलेंगे और रात नौ बजे तक दर्शन होंगे.
आरती का समय
राधारानी की मंगला आरती सुबह पांच से छह बजे तक, श्रृंगार आरती सुबह साढ़े सात बजे से सवा आठ बजे तक, राजभोग आरती दोपहर एक बजे, उत्थापन आरती शाम पांच बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे और शयन आरती रात नौ बजे की जाएगी.