Agra News: Today the garden of Taj Mahal in Agra was also filled with rain water…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज ताजमहल के गार्डन में भी भर गया बारिश का पानी. तालाब जैसा बन गया गार्डन
आगरा में हुई जबर्दस्त बारिश का पानी ताजमहल के गार्डन तक में भर गया. बारिश से ताजमहल के सामने के दोनों ओर के मैदाननुमा गार्डन भी तालाब जैसे नजर आए. गार्डन में पानी भरने से पुरातत्व विभाग के कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, गाइड, फोटोग्राफर सेत अन्य सभी लोग हैरात थे. ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक भी यह ननजारा देखकर हैरान दिखे.
36 घंटे में 200 एमएम बारिश
आईएमडी के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे तक आगरा में 151 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि अगले 12 घंटे में यह आंकड़ा करीब 200 एमएम तक पहुंच गया है.
85 साल का टूट सकता है रिकॉर्ड
बात अगर सिर्फ सितंबर महीने की करें तो आगरा में अभी तक 1939 में रिकॉर्ड 609 एमएम बारिश दर्ज की गई थी. 85 साल बार इस साल सितंबर में अभी तक यानी 12 सितंबर तक 400 एमएम बारिश हो चुकी है. वैसे आगरा में सितंबर महीने में औसतन 110 एमएम बारिश होती है.