Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Today the weather got better in Agra, but there are chances of rain…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज मौसम कुछ ठीक हुआ लेकिन बारिश के आसार बरकरार. इस दिन तेज बारिश की संभावना. जानिए मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में बीते दिनों की अपेक्षा आज मौसम में कुछ सुधार देखने को मिला. हालांकि रात और सुबह के समय ठंड का अहसास हुआ और लोग हल्के गर्म कपड़ों में दिखाई दिए. लेकिन दिन में निकली धूप ने थोड़ी राहत दी है, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. लेकिन इसके बावजूद आगरा में अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक आगरा में बादल छाए रहेंगे और 24 मार्च को आगरा में तेज बारिश के आसार भी हैं.

मौसम में आए इस बदलाव का असर तापमान पर देखने को मिला है जो कि काफी कम हुआ है. बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से अभी भी कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार 26 मार्च से आगरा में आसमान पूरी तरह से साफ रह सकता है और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.