Agra News: Toll plaza jammed on Agra-Lucknow Expressway, 2300 vehicles removed free…#agranews
आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा हुआ जाम. 2300 वाहन निकाले गए फ्री तब जाकर मिली पांच घंटे बाद जाम से निजात
दीपावली पर अपने—अपने घर लोग जा रहे हैं. ऐसे में रेल यातायात हो या फिर सड़क यातायात हर ओर घर जाने वालों का हुजूम लगा हुआ है. ट्रेनें जहां पूरी तरह से हाउसफुल जा रही हैं तो वहीं सड़क मार्ग से जाने वाले लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे भी जाम के झाम में ऐसा उलझा कि पुलिस बुलानी पड़ गई. दरअसल टोल प्लाजा पर वाहनों की करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. यह देखकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने यहां आकर व्यवस्थाएं संभाली. करीब 2300 वाहनों को टोल प्लाजा से फ्री निकाला गया तब जाकर पांच घंटे बाद जाम से निजात मिली.

तीन किलोमीटर लंबी लगी लाइन
आज से त्योहारों को लेकर छुट्टी हो गई हैं. ऐसे में हर कोई त्योहार मनाने के लिए अपने घर जा रहा है. आज सुबह 9 बजे से ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर वाहनों की धीरे—धीरे लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई. यह लाइन धीरे—धीरे करीब तीन किलेामीटर लंबी हो गई. यह देखकर टोल प्लाजा कर्मियों ने व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भी कामयाबी नहीं मिली. हारकर टोल प्लाजा और यूपीडा के अधिकारियों से बात कर करीब 2300 वाहनेां को फ्री निकाला गया जिसके बाद जाम से राहत मिली.