आगरालीक्स…संजय प्लेस में नाइट मार्केट पर व्यापारियों ने उठाए सवाल. कहा—पार्किंग एरिया में लगेगा नाइट बाजार तो गाड़ियां कहां खड़ी होंगी. मेयर ने सुनी पीड़ा, दिया ये आश्वासन
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गुरुवार को व्यापारियों के अनुरोध पर संजय प्लेस का निरीक्षण किया। यहां पर संजय प्लेस के व्यापारियों ने महापौर से उनके पार्किंग एरिया में बनाए जा रहे नाइट बाजार से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। व्यापारियों ने कहा कि संजय प्लेस को कई साल पहले व्यवस्थित तरीके से बनाया गया था। दुकानों के आगे पार्किंग स्थल पर दोपहर में दुकानदार और ग्राहक, इसके बाद रात में संजय प्लेस स्थित अपार्टमेंट के निवासी अपने वाहन पार्क करते हैं। ऐसे में यदि इन पार्किंग स्थलों में नाइट बाजार के नाम पर ठेले लगाए जाएंगे तो व्यापारियों और संजय प्लेस के निवासियों को नुकसान होगा। इसके साथ ही शाम को आने वाले ग्राहकों को भी पार्किंग सहित अन्य परेशानियां होंगी।
व्यापारियों की समस्या को देखकर महापौर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव व अन्य अधिकारियों को व्यापारियों के हित में अब संजय प्लेस में कोई नाइट बाजार ना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। महापौर ने इस दौरान शहीद स्मारक के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कुछ समय पहले ही बने नए शौचालय का भी निरीक्षण किया। महापौर ने इस दौरान व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के यूज न करने के लिए भी अपील की।