Agra News: Traders told the problems of jam in the Agra in meeting of trade cell…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में व्यापारियों ने खुद बताया पुलिस को कि कहां—कहां लगता है जाम. पुलिस ने कहा—जाम को खत्म् करने के लिए बनेगा प्लान
व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में उठाईं समस्याएं
हर माह पुलिस लाइन सभागार में होने वाली व्यापा सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में इस बार व्यापारियों ने शहर की समस्याओं और खासकर जाम को लेकर कि वो कहां—कहां लगता है, के बारे में पुलिस को अवगत कराया. आगरा व्यापार मंडल की ओर से मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने अपने सहयोगी संस्थाओं की समस्याओं को सीओ लोहामंडी, सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा व यातायात पुलिस समक्ष रखा. उन्होंने ने सदर भट्टी से धाकरान चौराहे के बीच लगने वाले जाम से अवगत कराया. साथ ही एमडी जैन इंटर कॉलेज से देहली गेट जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के संदर्भ में कम समय होने का मुद्दा रखा. शहर में ई रिक्शा के धडल्ले से एमजी रोड पर प्रतिबंध कें बावजूद चल रहें हैं.

सुशील नोतनानी ने रुई की मंडी के फाटक पर लगने वाले जाम से अवगत कराया. राजीव गुप्ता ने आगरा फोर्ट के अंदर पार्किंग में जाने से लगने वाले जाम के बारे में जानकारी दी. जय पुरसनानी ने सुल्तान गंज की पुलिया से कमला नगर जाने वाले मार्ग पर लगने वाले जाम से अवगत कराया और साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों व चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलवाने के लिये सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा व सीओ लोहामंडी से शीघ्र निजात दिलवाने की मांग रखी. सीओ छत्ता व सीओ लोहामंडी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में सीओ ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद एक प्लान तैयार करके शहर के जाम व ट्रैफिक की समस्याओं के शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेंगे. बैठक में विकास शिवहरे, संजय अरोरा, इब्राहिम गोरी, साहूकार सिंह चाहर आदि भी उपस्थित रहे.