Agra News: Traffic police changed the face of Bhagwan Talkies intersection, there will be no jam…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के भगवान टाकीज चौराहे पर नहीं लगेगा जाम. ट्रैफिक पुलिस ने बदली चौराहे की सूरत…150 से अधिक ठेल वालों के लिए किया ये काम.
आगरा में रामबाग चौराहे के बाद भगवान टाकीज चौराहे की सूरत, यातायात व्यवस्था को पहले से बेहतर किया गया है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज यहां पर व्यवस्थाएं की गई हैं. शहर के भीड़भाड़ और व्यस्ततम रहने वाले इस चौराहे पर अब लोगों को जाम से नहीं जूझना होगा. डीसीपी ट्रैफिक अरुणचंद के अनुसार अब भगवान टाकीज चौराहे पर अतिरिक्त यातायात पुलिस तैनात रहेगी. पूरे चौराहे पर 7 प्वाइंट बनाए गए हैं जो कि चौराहे को हर समय अतिक्रमण मुक्त रखेंगे.

ये की गई हैं व्यवस्थाएं
भगवान टाकीज चौराह से जाने वाले हर मार्ग पर 100 मीटर की दूरी पर स्थान चिन्हित कर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ रोजाना कार्रवाई की जाएगी जिससे कि वाहन चालकों को यहां से निकलने में कोई परेशानी न हो.
इसके लिए क्षेत्रीय यातायात निरीक्षक और थाना प्रभारी न्यू आगरा को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है.
चौराहे के चारों ओर 100 मीटर तक के दायरे में सभी ठेल ढकेल हटवा दिए गए हैं.
150 से अधिक ठेलों को दूसरे स्थान को चिन्हित कर व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया जाएगा.
चौराहा पर यातायात नियमों का उल्लेघर करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी
हर घंटे चौराहे की कंट्रोल रूम के माध्यम निगनारी कर मॉनिटरिंग की जाएगी.
