आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक एक्सीडेंट, पत्नी और एक महीने की बेटी को लेकर एक्टिवा से जा रहा था युवक, दो वाहनों की टक्कर की चपेट में आई एक्टिवा, युवक की मौत
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बोदला—बिचपुरी मार्ग पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तीन वाहनोंं की भिड़ंत में एक एक्टिवा सवार फैमिली चपेट में आ गई. एक्टिवा पर पति, पत्नी और इनकी एक महीने की बेटी सवार थे. टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी का इलाज चल रहा है और वह भी गंभीर है. वहीं इनकी एक महीने की बेटी सुरक्षित बताई गई है. मामले में मृतक के भाई ने तहरीर दी है.
घटना बादेला—बिचपुरी मार्ग की है. मोती हॉस्प्टिल के सामने कार और टेंपों में जोरदार टक्कर हुई लेकिन इनकी चपेट में एक एक्टिवा भी आ गया. एक्टिवा पर बिचपुरी का रहने वाला विकास यादव, उसकी पत्नी शिल्पी यादव और एक महीने की बेटी शिवि थी. बताया जाता है कि चपेट में आने से एक्टिवा सवार तीनों गिर गए. हादसे में मौके पर ही विकास की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शिल्पी अभी आईसीयू में है, बच्ची को भी चोट है लेकिन वो सुरक्षित है. हादसे में टैम्पो सवार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी को पास के एक अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने तहरीर दी है. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है.