Agra News: The first day of the new year was the coldest, the temperature reached down to 7 degrees Celsius…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी सर्दी का सितम. नये साल का पहला दिन रहा सबसे ठंडा, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंचा…
आगरा में गलनभरी सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है. नये साल का पहले दिन भी ठंड ने पूरे दिनभर लोगों की कंपकंपी छुड़ाई. दिन में धूप भी निकली लेकिन धूप का असर काफी कम देखने को मिला. गलन भरी सर्दी और बर्फीली हवाओं की चपेट में बुरी तरह जकड़े शहर का पारा आज खिसककर और नीचे पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अनुसार सोवमार को आगरा का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शीतलहर के चलते शहरवासी ठंड से कंपकंपाते रहे. सूर्य देवता को बादलों की चादर ने अपने आगोश में लिए रखा. लगातार पाचवें दिन भी सुबह सूर्यदर्शन विहीन रही. सुबह से ही ठंडी हवाएं शूल की तरह चुभती रहीं. ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलावों की व्यवस्था में जुटे रहे. नगर निगम इस भीषण ठंड में कुकड़ते गरीब-बेसहाराओं की ओर से मुंह मोड़े बैठा है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 01/01/24) 16.4
Departure from Normal(oC) -7
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 01/01/24) 8.2
Departure from Normal(oC) –