Agra News : Trainee Sub Inspector of Agra Police take Rs 20000 claim 12th Student #Agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) ..आगरा में ट्रेनी दरोगा पर झगड़े में सुलह कराने के लिए छात्र से 20 हजार रुपये वसूलने के आरोप, ब्याज पर लिए रुपये, आडियो वायरल। ( Agra News : Trainee Sub Inspector of Agra Police take Rs 20000 claim 12th Student)
आगरा के आंवलखेड़ा क्षेत्र के गढ़ी रामबख्श के रहने वाले छात्र शिवम चौहान का चाचा शिशुपाल सिंह से झगड़ा हो गया था। चाचा ने चौकी पर तहरीर दे दी, जांच ट्रेनी दरोगा को सौंपी गई। ट्रेनी दरोगा एक सिपाही को लेकर उसके घर पहुंचा और अगले दिन चौकी पर बुला लिया। आरोप है कि 11 जुलाई की सुबह शिवम को चौकी पर बिठा लिया और समझौता कराने के लिए 20 हजार रुपये मांगे।
ब्याज पर लेकर दिए रुपये
आरोप है कि 16 हजार रुपये नकद और चार हजार रुपये सिपाही के मोबाइल पर आनलाइन ट्रांसफर किए। चाचा ने भी समझौता कर लिया। शिवम छह हजार रुपये की नौकरी करता है और कक्षा 12 में पढ़ रहा है। मां का निधन हो चुका है और पिता की तबीयत ठीक नहीं है, वह ब्याज पर लिए गए पैसे कैसे वापस करेगा। इस मामले में एसीपी पियूष कांत राय का मीडिया से कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सांकेतिक फोटो