आगरालीक्स …Agra News : सर्दी और कोहरे में ट्रेनें घंटें देरी से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंच रही हैं। सप्ताह में दो दिन लखनऊ इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ( Agra News : Trains running Late, Lucknow Intercity & Other trains cancel#Agra )
ट्रेनें अब घंटों देरी से पहुंच रही हैं। कोहरे और धुंध के चलते हिमसागर एक्सप्रेस 22 घंटे देरी से पहुंची तो भोपाल वंदेभारत सात घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के देर से पहुंचने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।
सप्ताह में दो दिन नहीं चलेगी लखनऊ इंटरसिटी
कोहरे के चलते ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। लखनऊ इंटरसिटी सप्ताह में दो दिन नहीं चलेगी। एक दिसंबर से 23 फरवरी तक शनिवार और रविवार को आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी का संचालन नहीं होगा। इसके साथ ही आगरा कैंट होशियारपुर एक्सप्रेस, अजमेयर सियालदाह सहित अन्य ट्रेनों का संचालन भी सप्ताह में एक से दो दिन नहीं होगा।