Saturday , 15 March 2025
Home आगरा Agra News: Trains were full even before Holi. Not getting confirmed seat. Special trains are running….#agranews
आगरा

Agra News: Trains were full even before Holi. Not getting confirmed seat. Special trains are running….#agranews

आगरालीक्स…होली से पहले ही ट्रेनें हुई फुल. नहीं मिल रही कंफर्म सीट. स्पेशल ट्रेनें देखें

होली से पहले ही ट्रेनें फुल हो गई हैं. होली पर लोग अपने घर जा रहे हैं, इसके लिए वो ट्रेनों में कंफर्म सीट खोज रहे हैं लेकिन कंफर्म सीट नहीं मिल रही है. कई स्पेशल ट्रेनें चलने के बावजूद यात्रियों को परेशानी हो रही है.

ये चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें
01905/01906 कानुपर सेंट्रल—अहमदाबाद—कानपुर सेट्राल साप्ताहिक ट्रेन. यह ट्रेन हर सोमवार को चलेगी और अहमदाबाद से 19 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगी.

09111/09112 वड़ोदरा—गोरखपुर—वडोदरा होली स्पेशल ट्रेन। यह ट्रेन वड़ोरा से 18 मार्च को और गोखरपुर से 20 मार्च को रवाना होगी. ट्रेन वड़ोदरा से 18 मार्च सोमवार की शाम 7 बजे चलकर मंगलवार की सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी. बुधवार को ट्रेन गोरखपुर की सुबह 5 बजे चलकर आगरा फोर्ट स्टेशन पर रात 8 बजे आएगी.

04165/04166 आगरा कैंट—अहमदाबाद—आगरा कैंट सप्ताहिक ट्रेन आगरा कैंट से 20 मार्च से 24 अप्रैल तक छह फेरे लगाएगी और अहमदाबाद से 31 मार्च से 25 अप्रैल तक आगरा के लिए छह फेरे में आएगी.

04167/04168 आगरा कैंट—अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफोस्ट स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से 24 से 28 अप्रैल तक हर रविवार छह फेरे और अहमदाबाद से 25 मार्च से 29 अप्रैल तक हर सोमवार को छह फेरे में चलेगी.

09195/09196 वड़ोदरा—मऊ—वडोरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन वडोदरा से 23 और 30 मार्च को और मऊ से 24 और 31 मार्च को रवाना होगी. वड़ोदरा से यह ट्रेन रविवार की सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर आगरा फोर्ट स्टेशन पर आएगी तो वहीं मऊ से यह ट्रेन सोमवार सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी.

09183/09184 मुंबई सेंट्रल—बनारस—मुंबई सेंट्रल एसी होली स्पेशल मुंबई से 20 मार्च को और बनारस से 22 मार्च को चलेूगी. यह ट्रेन मुंबई से बुधवार रात को चलकर गुरुवार की शाम को 5 बजकर 40 मिनट पर आगरा फोर्ट पहुंचेगी और बनारस से शुक्रवार देापहर 2 बजकर 30 मिनट से चलकर इसी दिन शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी.

08475/08476 पुरी—हजरत निजामुद्दीन—पुरी होली स्पेशल ट्रेन पुरी से 22 और 29 मार्च को और हजरत निजामुद्दीन से 23 और 30 मार्च को रवाना होगी. ट्रेन पुरी से शुक्रवार सुबह चलकर शनिवार दोपहर एक बजे आगरा कैंट आएगी तो वहीं निजामुद्दीन से शनिवार की रात 11 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर रात 3 बजकर 3 मिनट पर आगरा कैंट पहुंचेगी.

08571/08572 विशाखापट्टनम—हजरत निजामुद्दीन —विशाखापट्टनम होली स्पेशल। यह ट्रेन विशाखापट्टनम से 23 और 30 मार्च को चलेगी और निजामुद्दीन से 24 और 31 मार्च को चलेगी. निजामुद्दीन से रविवार रात 11 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी जो रात 3बजकर 30 मिनट पर आगरा कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

Related Articles

आगरा

Agra News: The joy of Lathmar Holi spread in the temple of Shrimankameshwar Nath of Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ के डोले में बिखरा लठामार होली का...

आगरा

Agra News: Holi festival celebrated in Dayalbagh: Celebrated with joy, gaiety and devotion…#agranews

आगरालीक्स…“होली खेल है जाने सांवरिया सतगुरु से सर्व–रंग मिलाई”…दयालबाग में मनाया होली...

आगरा

Agra News: Traditional Holi fair held in Paliwal Park, Agra. Mayor said- Holi fair will be given a grand look…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पालीवाल पार्क में लगा पारंपरिक होली मेला. मेयर ने कहा—होली...

आगरा

Agra News: Gaur Purnima Maha Mahotsav was organized in ISKCON, Agra. Chaitanya Mahaprabhu’s Praktyotsav was celebrated with devotion…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन में हुआ गौर पूर्णिमा महामहोत्सव. भक्तिभाव से मनाया चैतन्य...

error: Content is protected !!