Agra News: Agra Digambar Jain Parishad and Digambar Jain Education Committee honored Rajya Sabha MP Naveen Jain…#agranews
आगरालीक्स….आगरा दिगम्बर जैन परिषद और दिगम्बर जैन शिक्षा समिति ने किया राज्यसभा सांसद नवीन जैन का सम्मान
आगरा दिगम्बर जैन परिषद एवं श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति एव सकल जैन समाज आगरा के संयुक्त तत्वावधान में नवीन जैन के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर अभिनन्दन समारोह किया गया। आचार्य शान्तिसागर सभागार अहिंसा चौक, हरीपर्वत आगरा पर भगवान महावीर के जयकारों के मध्य अपार जन समूह ने अपने श्री नवीन जैन के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर अभिनन्दन कर समाज की एकता का परिचय दिया।
सर्वप्रथम आगरा विगम्बर जैन परिषद के श्री सुनील जैन ठेकेदार, शिक्षा समिति के अर्थमंत्री पुष्पेन्द्र जैन पथिक ने साफा पहनाकर व शॉल उड़ाकर राज्यसभा सांसद नवीन जैन का सम्मान किया। इनमें प्रमुख रूप से महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर समिति, कमला नगर, छिपीटोला भन्दिर समिति, ताजगंज दिगम्बर जैन मन्दिर समिति, पश्चिमपुरी दिगम्बर जैन समिति, श्री दिगम्बर जै लवेचू समाज महासमिति, आगरा जैन समाज के समस्त महिला मण्डल आदि थे।
इस अवसर पर प्रदीप जैन पी.एन.सी.,परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाव जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, चौधरी विमल जैन, रमेश चन्द जैन, राकेश जैन पार्षद, अशोक जैन पूर्व उपनगर प्रमुख, अक्षय जैन, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, अनन्त जैन, राकेश जैन परदे वाले, मनीष जैन ठेकेदार, सतीश चन्द जैन, प्रमेन्द्र जैन,शुभम जैन, अरविन्द जैन, राहुल जैन,सुनील जैन पूर्व पार्षद, पवन जैन चांदी वाले,प्रवीन जैन नेताजी,दीपक जैन,राहुल जैन पश्चिमपुरी,समकित जैन,अमित सेठी, जीवन जैन,संजय जैन,अनिल जैन रईस,महीपाल जैन, मुन्ना लाल जैन, विनोद जैन, सचिन जैन, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार द्वारा किया गया।