Agra News: Transport team installed reflector tapes in 153 vehicles on Agra-Lucknow Expressway…#agranews
आगरालीक्स…आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से जा रहे हैं तो वाहनों में ये चीज लगाना न भूलें. आज 153 वाहनों को किया गया चेक…
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कपिल देव सिंह ने बताया कि शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रसे-वे के फतेहाबाद टोल प्लाजा पर जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे थे, ऐसे वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने का अभियान परिवहन विभाग आगरा की ओर से चलाया गया। अभियान के दौरान ऐसे वाहन जिन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे थे ऐसे कुल 153 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने की कार्यवाही की गयी तथा वाहन स्वामी/चालकों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने हेतु जागरूक किया गया, जिससे शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लायी जा सके।

इस अभियान में पीके सिंह, आरटीओ (प्रशा०), आगरा, कपिल देव सिंह, आरटीओ (ई) आगरा, एके सिंह, एआरटीओ (प्रशा०), आगरा, शिव कुमार मिश्र व अमित वर्मा, यात्रीकर अधिकारी आगरा एवं यूपीडा से केपी सिंह व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।