Agra News: Tremendous shopping of Sahalag in Agra. Sunday housfull….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सहालग की जबर्दस्त शॉपिंग. बाजारों में फिर से छाई खरीदारों की रौनक. आज संडे को हाउसफुल रहे बाजार. इन बाजारों में सबसे अधिक भीड़
देवउठनी एकादशी से वैवाहिक सीजन की जबरदस्त शुरुआत हो रही है. इसके चलते बाजारों में खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया है. शादी वाले घरों में शॉपिंग के साथ हल्दी-मेंहदी आदि विभिन्न प्रकार की रश्मों के अलावा बैंड-बाजों की बुकिंग तैयारियां की जा रही है. आज संडे होने के कारण बाजारेां में जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली. शहर के पुराने बाजारों में तो पूरे दिन जाम जैसी स्थिति बनी रही.
इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों में सोना-चांदी, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर, बर्तन, फुटवियर, कॉस्मेटिक, ऑर्टिफिसियल ज्वैलरी के अलावा सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिसे देख हर वर्ग के व्यापारियों के चेहरे खिले हुए है. बिजलीघर, सुभाष बाजार, सिंधी बाजार, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, शाहगंज, न्यू आगरा सहित सभी बाजारों के अलावा एमजी रोड स्थित ब्रांडेड कंपनियों के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी खरीदारी का दमदार सिलसिला देखने को मिल रहा है.
कॉस्मेटिक और पार्लर्स पर भी भीड़
शादी समारोह में आकर्षक दिखने के लिए कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ ब्यूटी पार्लरों पर सजने-संवरने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ बनी रही.
किराना बाजार और सब्जी मंडी में खरीदारों की भीड़
रविवार को शहर के रावतपाड़ा, दरेसी में मेवाओं, दाल, मसाले, घी तेल, रिफाई आदि विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बनी रही. इसके अलावा सिकंदरा सब्जी मंडी में काफी अधिक तादात में दावत के लिए शादी समारोह आयोजकों ने मुख्य सब्जियों की खरीदारी की. व्यापारियों के अनुसार पिछले सप्ताह दीपावली का त्योहार निकला है. अब सहालगों के लिए लोग बड़े पैमाने पर सभी प्रकार की वस्तुओं खरीद रहे है. इसके कारण बाजारों में खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ बनी हुई है.
इलेक्ट्रॉनिक शोरूमों पर भी भीड़
वैवाहिक सीजन की शुरूआत होने से पहले दूल्हा दुल्हन को बतौर उपहार देने के लिए लोग बढ़चढ़ कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी का रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व्यापारी ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर देकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। उपहार बतौर देने के लिए लोग स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, मिक्सी, माइक्रोवेव आदि विभिन्न प्रकार के उपकरण खरीद रहे है.