Agra News: Balkeshwar Sitaram Colony wall fell in Yamuna…#agranews
Agra News: Troubled by threats from girlfriend’s family, young man hangs himself…#firozabadnews
आगरालीक्स…युवक की शादी हुई तय तो प्रेमिका के परिजनों ने दी धमकी, परेशान युवक ने लगा ली फांसी…
फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेमिका और उसके परिजनों की धमकी से परेशान होकर पेड़ पर लटककर सुसाइड कर लिया. युवक की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी जिसके बाद प्रेमिका और उसके परिजन उसे परेशान कर रहे थे. इधर प्रेमी के सुसाइड करने पर प्रेमिका ने भी फांसी पर लटककर जान देने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घटना जसराना के गांव नगला रोशन की है. यहां अंकुश नाम का युवक रहता था जिसके प्रेम संबंध झपारा की रहने वाली युवती से थे. लेकिन परिजनों ने अंकुश की शादी एटा में तय कर दी थी. इधर प्रेमी की शादी तय होने पर प्रेमिका और उसके परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. प्रेमिका के परिजन शादी करने के लिए दबाव बनाने लगे. मामला थाना जसराना भी पहुंचा था. आरोप है कि गुरुवार शाम को प्रेमिका के परिजनों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी. इससे परेशान होकर युवक अंकुश ने आज सुबह पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इधर प्रेमी के सुसाइड करने पर प्रेमिका ने भी जान देने की कोशिश की लेकिन उसे बचा लिया गया. उसे उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया. युवक की मौत पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिजन 15 लाख रुपये और पांच बीघा खेत की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस जांच कर रही है.