आगरालीक्स …आगरा में आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास ट्रक और ट्राला भिड़े, ट्राला में रहे बोरे सड़क पर बिखरे, लगा जाम।
आगरा में शुक्रवार दोपहर गुरु द्वारा गुरु का ताल से खंदारी की तरफ आ रहे ट्रक और ट्राला ओवर टेक करने में भिड़ गए। इससे ट्रोला अनियंत्रित होकर आईएसबीटी के सामने हाईवे की रेलिंग पर चढ़ गया, ट्रोला में रखी बोरी सड़क पर फैल गईं। बोरियों की संख्या अधिक होने से हाईवे पर जाम लग गया।
लगी भीड़, वाहन फंसे
ट्रोला के गिरने से भीड़ लग गई, हाईवे पर ट्रोला के पलटने और बोरी गिरने से वाहन फंस गए। पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाया।