Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News: Truck hits father and son riding bike in Agra, father dies on the spot…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में बाइक सवार पिता—पुत्र को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता की मौके पर ही मौत
आगरा के थाना सैयां क्षेत्र अंतर्गत आगरा-ग्वालियर हाइवे पर स्थित कुनाल कॉलेज के पास आज सुबह अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार पिता-बेटे को रौंद दिया। मौके पर ही पिता की मौत हो गई। बेटा घायल हो गया।
आज सुबह करीब 9 बजे त्यागी नगर सेवला स्थित अपने मकान से अपने गांव मई थाना सैयां इंद्र पुत्र नत्थी (65 वर्षीय) व सोनू पुत्र इंद्र बाइक से आ रहे थे। आगरा-ग्वालियर स्थित कुनाल कॉलेज के पास अज्ञात ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी और मौके पर इंद्र पुत्र नत्थी की मौत हो गयी। एचएसओ सैयां उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।