Agra News : Two arrested for misbehaving families in water Park in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में वाटर पार्क में युवकों ने परिवारों के साथ आई महिलाएं और लोगों से की अभद्रता, पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा।
थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर नीरज शर्मा का मीडिया से कहना है कि आगरा के सिकंदरा हाईवे स्थित डाल्फिन वाटर पार्क में रविवार को तमाम लोग अपने परिवार के साथ आए थे, डबरई फिरोजाबाद क रहने वाले अभिषेक और करन भी वाटर पार्क में आए थे, दोपहर तीन बजे सूचना मिली कि अभिषेक और करन वाटर पार्क में मौजूद परिवारों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इसका विरोध करने पर दोनों युवकों ने हंगामा कर दिया। ( Two arrested for misbehaving families in water Park in Agra)
पुलिस ने दोनों को पकड़ा
पुलिस फोर्स वाटर पार्क पहुंच गया। अभिषेक और करन को पुलिस ने पकड़ा लिया, दोनों का मेडिकल कराया गया। दोनों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई।