Agra News: Two-day women’s seminar concluded at Acharya Shantisagar Auditorium Hariparvat, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के आचार्य शांतिसागर सभागार हरीपर्वत में हुआ दो दिवसीय महिला संगोष्ठी का समापन.
रविवार को श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हरीपर्वत स्थित आचार्य शांतिसागर सभागार में आगरा दिगम्बर जैन परिषद के बैनर तले परम पूजनीय गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमति माता जी ससंघ के मंगल सानिध्य में महिलाओं के लिए दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित हुई। दूसरे दिवस महिला संगोष्ठी का शुभारंभ लता जैन, प्रेमलता बैनाड़ा ने चित्रअनावरण एवं दीपप्रज्वलन कर किया गया। गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमति माता जी ससंघ पाद प्रक्षालन व श्रीफल चढ़ाकर किया। मंगलाचरण छोटी बालिका वेदिका जैन ने णमोकार मंत्र पर नृत्य कर किया। इसके बाद गणिनी आर्यिका श्री विज्ञमति माताजी ने महिला संगोष्ठी के दूसरे दिवस पर जैन दर्शन में तीन दिन की अशुद्धि का संविधान पर प्रवचन दिए।
उन्होंने अपने उद्बोधन में विभिन्न बातों पर सभी महिलाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि अशुद्धि के टाइम पर चार रूप होते हैं पहला तो चांडाल रूप दूसरा ब्रह्मापति रूप,तीसरे धोबिन रूप,चौथा ब्राह्मण रूप बताएं कि आपके परिवार में अशुद्धि के टाइम पर आपकी शारीरिक एवं व्यवसायिक उस चीज पर भी असर आता है अशुद्धि के टाइम पर एक कमरे में बैठकर अपने को चिंतन करना चाहिए। जिसे देवदर्शन आचार्य यह सब तो निश्चित ही साथ में हम को साथ में टीवी पर प्रवचन या कोई चीज वस्तु को भी टच नहीं कर सकते हैं। दूसरे दिवस महिला संगोष्ठी के कार्यक्रम में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों के नाम आए उनमें से ड्रॉ द्वारा 30 महिलाओं को अपने भाव वक्तव्य करने का अवसर मिला। सभी महिलाओं ने अपनी तरफ से जैन दर्शन में तीन दिन की अशुद्धि का संविधान का महत्व बताया।
आगरा दिगंबर जैन परिषद के द्वारा उन सभी महिला को सांत्वना पुरस्कार एवं जिसमें द्वितीया पल्लवी जैन, तृतीया अंशिका जैन प्रथम शेफाली जैन को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिला संगोष्ठी का संचालन वंदना जैन एवं सुनील जैन ठेकदार के द्वार किया गया। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्धमति माताजी ससंघ (9) पीछी का मगल विहार दिनांक 17 मई 2022 दिन मंगलवार को श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरीपर्वत से श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर सरला बाग दयालबाग के लिए प्रात: 5:00 बजे होगा।
इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन, अनंत जैन, अनिल जैन रईस, राजेंद्र जैन एडवोकेट,अंकेश जैन रमेश जैन,अंकेश जैन,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,रुचि जैन,छाया जैन,सोनल जैन,शिल्पी जैन, सपना जैन,संगीता जैन,उपासना जैन,स्मृति जैन,समस्त आगरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।