Agra News : Two electric Charging Vehicle in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में खुले दो इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 45 से 60 मिनट में चार्ज किए जाए सकेंगे वाहन।

आगरा में शुक्रवार को डीएम नवनीत सिंह चहल ने होटल कोर्टियार्ड बाय मैरियाट में इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, उसके दृष्टिगत् रखते हुए चार्जिंग स्टेशन की भी उतनी ही मात्रा में स्थापना हो, जिससे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपभोक्ता अपनी कार को चार्ज कर सकें। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है। उन्होंने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता को इंगित करते हुए बताया कि यह आगरा के लिए एक अच्छी सुविधा है, चार्जिंग स्टेशन सभी लोगों के लिए हितकारी होगा, चार्जिंग स्टेशन की स्थापना हेतु उन्होंने होटल मैरियाट की प्रबंधन टीम को बधाई दी। कहा कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और खुलने की संभावना रहेगी तो इलेक्ट्रिक व्हीकल उपभोक्ताओं को काफी सुविधा होगी तथा आगरा में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन भी बढ़ेगा।
45 से 60 मिनट में चार्ज हो जाएंगे वाहन
होटल के महाप्रबंधक सौरभ खन्ना ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन में 45 से 60 मिनट में वाहन चार्ज हो जाएंगे। होटल में दो चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, यहां वाहनों को चार्ज किया जा सकता है।