Agra News: Two groups of students clashed with each other in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े. चौराहे पर एक दूसरे के सिर फोड़े. जमकर हुआ हंगामा
आगरा में आज छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. आवास विकास कॉलोनी स्थित परशुराम चौराहे पर दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. काफी देर तक दोनों गुटों में मारपीट होती रही. राहगीरों ने किसी तरह दोनेां गुटों में बीच—बचाव कराया. सूचना पर छात्रों के परिजन और पुलिस भी पहुंच गई. दोनों गुटों को पुलिस चौकी लाया गया.

दोपहर 12 बजे की घटना
घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है. सेक्टर छह स्थित एक स्कूल में दसवीं में पढ़ने वाले कुछ छात्र छुट्टी के बाद घर आ रहे थे कि इसी बीच दूसरे स्कूल के छात्रों का दूसरा गुट वहां पहुंच गया और इन्हें रोक लिया. दोनों गुटों के बीच विवाद होने लगा और थोड़ी ही देर में मारपीट शुरू हो गई. एक छात्र का सिर फोड़ दिया. दूसरे पक्ष ने भी एक छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया. करीब आधा घंटा तक छात्रों के बीच मारपीट और हंगामा होता रहा. इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों गुटों के बीच बीच बचाव किया. मारपीट करने वाला एक छात्र भाग निकला.
सूचना पर पुलिस और घायल छात्र के परिजन भी वहां पहुंच गए. परिजनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर जगदीशपुरा पुलिस पहुंच गई और छात्र व उनके परिजन को चौकी पर ले आए. दोनों ओर से तहरीर दी गई है. जांच की जा रही है.