आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. बिजलीघर चौराहा पर बस की चपेट में आकर दो मासूम बहनों की मौत. 8 साल और दो साल है दोनों की उम्र…
आगरा में मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. शहर के व्यस्ततम चौराहा बिजलीघर चौराहा पर मंगलवार शाम को दो बहनें एक बस की चपेट में आ गईं, दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया. दोनों बहनों में एक की उम्र 8 साल और दूसरी की उम्र 2 साल है. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना रकाबगंज के बिजलीघर चौराहा का है. पुलिस के अनुसार मरने वालों में 8 साल की रानी और दो साल की उसकी बहन काजल हैं. दोनों चौराहे पर ही सड़क पर परिवार के साथ रहती थीं. बताया जाता है कि रानी अपनी बहन काजल को लेकर सड़क पार कर रही थी तभी वह रोडवेज से अनुबंधित एक बस की चपेट में आ गईं. दोनों बुरी तरह से घायल हो गई. पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन वहा रानी को मृत घोषित कर दिया. गंभीर घायल काजल को एसएन इमरजेंसी ले जाया गया, लेकिन यहां उसकी भी मौत हो गई. काजल औरा रानी के पिता राजकुमार कबाड़ बीनने का काम करता है और बिजलीघर पर ही सड़क किनारे परिवार के साथ रहता है. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.