Agra News : Two new Dengue patient admit in Hospital #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। क्या लक्षण हैं और क्या करें। डेंगू के दो और मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। ( Agra News : Two new Dengue patient admit in Hospital)
आगरा में डेंगू के दो और नए मामले मिले हैं, बल्केश्वर के सात साल के बच्चे को डेंगू होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, 32 साल की टेढ़ी बगिया की रहने वाली महिला अस्पताल में भर्ती है, डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता का कहना है कि डेंगू के 48 मरीज मिल चुके हैं।
ये हैं लक्षण
वायरल संक्रमण- गले में खराश, सर्दी- जुकाम और बुखार
मलेरिया – एक दिन छोड़कर बुखार आना, बच्चों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, हीमोग्लोबिन कम होना
डेंगू- तेज बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, आंखों के आस पास दर्द होना
टाइफाइड- पहले हल्का बुखार, चार से पांच दिन बात तेज बुखार, पेट दर्द, शरीर पर चकत्ते, मांसपेशियों में दर्द
ये करें
तेज बुखार आने पर पूरे शरीर पर सादा पानी की पट्टी रखें, पानी की पट्टी से शरीर को पौंछे
पैरासीटामोल देने के बाद भी बुखार के न उतरने पर डाक्टर को दिखाएं
एंटीबायोटिक, दर्द निवारण सहित अन्य दवाएं ना लें