Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
Agra News : Man caught with Rs 500 Fake note in Janakpuri #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा की जनकपुरी में युवक 500 रुपये के नकली नोट से खरीदारी करते पकड़ा, युवक दिल्ली से 20 हजार के नकली नोट लेकर आया था। ( Agra News : Man caught with Rs 500 Fake note in Janakpuri)
आगरा के कोठी मीना बाजार में सजी जनकपुरी में भीड़ उमड़ रही है, जनकपुरी में दुकान पर 500 रुपये का नोट देकर सामान खरीदने लगा। दुकानदार को नोट देखकर शक हुआ, दुकानदार ने युवक को पुलिस को सौंप दिया।
नकली नोट के सप्लायरों से व्हाटस से हुआ संपर्क
पुलिस ने युवक को पकड़ लिया उसने अपना नाम जगदीशपुरा का रहने वाला आकाश बताया है। पुलिस पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आया था उसे क्लिक करने पर एक व्हाटस एप ग्रुप पर जुड़ गया। उस ग्रुप पर नकली नोट को लेकर बातें हो रहीं थी उसने भी नोट लेने की बात कही तो उसे दिल्ली में बुलाया गया।
10 हजार में 20 हजार के नोट
पुलिस जांच में सामने आया है कि आकाश दिल्ली से 10 हजार रुपये के नोट देकर 500 500 रुपये के 20 हजार के नोट लेकर आया, उसे दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन के पास बुलाया था वहां नकली नोट के सप्लायरों ने उसे पैसे दे दिए।