Agra News : Two year old died after fall from bike due to pit hole on road #agra
आगरालीक्स…. आगरा में सड़क के गड्ढे से बाइक पर आगे बैठी दो साल की मासूम गिरी, ट्रक की चपेट में आने से मौत।
आगरा में शुक्रवार सुबह इंद्रपुरी, न्यू आगरा के रहने वाले आकाश अपनी मां और दो साल की भतीजी मिष्ठी को बाइक से लेकर नुनिहाई गए थे, अपनी मां को नुनिहाई में छोड़ दिया। भतीजी को बाइक पर आगे बिठाकर घर लौट रहे थे।
गड्ढे के कारण बाइक से गिरी मासूम
रामबाग चौराहे पर सड़क पर गड्ढा होने के कारण बाइक से मिष्ठी नीचे गिर गई, पीछे से आ रहे ट्रक ने मासूम को चपेट में ले लिया। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया।