Agra News: Two youths drowned in Jharna Naala, one saved, search for the other…#agranews
आगरालीक्स…कभी आपने देखा और सुना है कि रस्सी बांधकर नदी पार की जा रही हो, आगरा में ऐसा हुआ लेकिन बीच रास्ते रस्सी टूट गई और दो युवक बह गए.
थाना एत्मादपुर के झरना नाला में दो युवक बह गए. पंचमुखी मंदिर के पास झरना नाला है. नगला मोठ गांव के रहने वाला संजय और राजेश खेत पर काम कर रही पत्नी को खाना देने के लिए जा रहे थे. दोनों रस्सी के सहारे झरना नाला को पार कर रहे थे लेकिन बीच रास्ते में रस्सी टूट गई. बहाव तेज होने पर दोनों नाले में बह गए.
संजू की पत्नी ने यह देखकर शोर मचा दिया और वह भी आनन फानन में दोनों को बचाने के लिए नाले में कूद गई. उसने आसपास के लोगों की मदद से नाले में बह रहे राजेश को बाहर निकाल लिया लेकिन संजू तेज बवाहव में बह गया. सूचना पर एसडीएम संगम लाल गुप्ता, तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.