Agra News: Satyagraha carried out in Agra under Gandhian policy regarding old pension and formation of 8th Pay Commission…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर गांधीवादी नीति के तहत किया गया सत्याग्रह. गांधीजी की प्रतिमा के नीचे बैठे धरना देने
शहीद स्मारक संजय पैलेस आगरा पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवम एप्सेफ के माध्यम से गांधीवादी नीति के तहत धरना एवम सत्याग्रह दिया गया. सुबह 11 बजे गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रतन वर्मा एसीएम द्वारा ज्ञापन लिया गया और उनके द्वारा आश्वस्त किया गया के कर्मचारियों की मुख्य मांग पुरानी पेंशन, आठवें वेतन आयोग का गठन और जो अन्य मांगे हैं, हम जरूर सरकार तक पहुंचाएंगे.
कार्यक्रम में समस्त संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा भागीदारी की गई. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ विनोद चौधरी, जिला मंत्री अजय शर्मा, शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ महेश बघेल, मंडल अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार उपाध्याय, प्रवक्ता डॉ रविंद्र सिंह राणा, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित, जिला महामंत्री राजीव वर्मा, शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिला मंत्री विनोद इलाहाबादी, सिंचाई विभाग के जय सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी मुन्नालाल गालब एवं के लवानिया, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा लैब टेक्नीशियन के भारत सिंह, योगेश शर्मा फिजियोथैरेपी संघ के अतुल शर्मा नर्सरी संघ से कुंती चौहान, सतीश त्यागी, BHW संघ से हितांशु नारायण, सिंचाई संघ से अनिल मुद्गल मोहम्मद मुशीर और अन्य सभी संगठनों के पदाधिकारी ने भाग लिया.
डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामनरेश परमार मुनेंद्र चाहर कोषाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा राजेश बघेल टीवीडीसी संघ के अध्यक्ष मनकेश्वर शर्मा जिला मंत्री विमल शर्मा संतोष कुशवाहा सुभाष बघेल अजय शर्मा अभिषेक देव योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।