Agra News: Ujala Cygnus Rainbow Hospital gives trophies to table tennis winners…#agranews
आगरालीक्स…पढ़ने के साथ खेलना भी जरूरी. उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल ने दी टेबल टेनिस विजेताओं को ट्राॅफी
एकलव्य स्टेडियम में खेले जा रहे 18वें मून ओलंपिक में मंगलवार को टेबल टेनिस स्पर्धा में विजेता टीम को उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से ट्राॅफी दी गई। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अस्पताल की तरफ यहां फर्स्ट एड स्टाॅल भी लगाया गया है जिसमें खिलाड़ियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। चोट लगने पर डाॅक्टर और स्टाफ तुरंत चिकित्सीय सहायता मुहैया करा रहे हैं।
टेबल टेनिस स्पर्धा में विजेता रही डीपीएस और सेंटिनल स्कूल की टीम को उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल की ओर से ट्राॅफी दी गई। हाॅस्पिटल के एमडी डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि हम भी खेलों को हमेशा से बढ़ावा देते रहे हैं। मून ओलंपिक में टेबल टेनिस स्पर्धा में हर वर्ष अस्पताल प्रशासन की ओर से ट्राॅफी दी जाती है।
डाॅक्टर मल्होत्रा ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही कैंसर की वैक्सीन के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यूथ को खेलों में आगे बढ़ाना है। इस माैके पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कोच जुनैद के साथ टेबल टेनिस में पुराने हाथ भी दिखाए। मालूम हो कि टेबल टेनिस में डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा और उनकी पत्नी रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा स्कूल और काॅलेज के दिनों में हमेशा अव्वल रहे हैं।