आगरालीक्स…आगरा में लोगों के घरों, दुकानों के नीचे से निकलेगी मेट्रो, जानें कितनी फीट नीचे चलेगी मेट्रो. 8 किमी. अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए बनेंगे 7 स्टेशन
आगरा मेट्रो के लिए इस समय अंडरग्राउंड काम बहुत तेजी से चल रहा है. प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तीन अंडरग्रााउंड स्टेशनों के लिए दिन रात काम चल रहा है. पुरानी मंडी से लेकर जामा मस्जिद तक फिलहाल अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए तीन स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इनमें पहला स्टेशन ताजमहल होगा तो दूसरा स्टेशन आगरा फोर्ट और तीसरा स्टेशन जामा मस्जिद होगा. इन तीनों ही स्टेशनों के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो का काम दो से तीन महीने में खत्म् कर दिया जाएगा जिसके बाद आगराइट्स के लिए मेट्रो सेवा छह स्टेशनों के बीच शुरू कर दी जाएगी. इनमें तीन एलिवेटेड होंगे तो तीन अंडरग्राउंड स्टेशन.
70 फीट नीचे चलेगी मेट्रो
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 8 किलोमीटर के एरिया में 7 स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जाने हैं. पुरानी मंडी से लेकर आरबीएस कॉलेज तक ये 7 स्टेशन बनाए जाने हैं. फिलहाल तीन स्टेशन जामा मस्जिद तक हैं जिन पर काम बहुत तेजी से चल रहा है. आगरा में अंडरग्राउंड मेट्रो करीब 70 फीट गहरी बनाई जा रही है, इसका काम इस तरह चल रहा है कि जिन घरों या दुकानों के नीचे से आगरा मेट्रो गुजरेगी, उन लोगों को इसका आभास तक नहीं होगा.
8 किलोमीटर लंबी बनेगी सुरंग
ताजमहल से आरबीएस तक 7 अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए करीब 8 किलोमीटर लंबी सुरंग खोदी जाएगी. सबसे पहले प्रॉयरिटी कॉरिडोर पर चल रहे तीन भूमिगत स्टेशनों ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद के लिए काम पूरा किया जाएगा. इसके बाद चार अन्य स्टेशन एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज भी अंडरग्राउंड है. ऐसे में ताजमहल से लेकर पहले हींग की मंडी होते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी होते हुए आरबीएस तक मेट्रो की सुरंग बनेगी.
ये हैं अंडरग्राउंड स्टेशन
ताजमहल
आगरा फोर्ट
जामा मस्जिद
एसएन मेडिकल कॉलेज
आगरा कॉलेज
राजा की मंडी
आरबीएस कॉलेज