Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Free dental checkup of 280 children was done in Carmel Convent School, Agra….#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कार्मेल कोन्वेंट स्कूल में हुआ बच्चों के दांतों का चेकअप. 280 बच्चों के दांतो की हुई निशुल्क जांच
आवास विकास स्थित कार्मेल कोन्वेंट स्कूल मे आज एक शिविर का आयोजन किया गया शिविर मे स्कूल के बच्चों के दांतो की निशुल्क जाँच के साथ इनकी सफाई आदि के प्रति जानकारी भी दी गई। दंत रोग विशषज्ञ डॉ कमल कुमार छोकरी,डॉ शिवानी कुमारी व डॉ संजीव यादव ने बच्चों के दांतो की जाँच की व उन्होंने बताया कि दांतों की बीमारियों के प्रति लोग अधिक जागरूक नहीं हैं, इससे दांतों की बीमारी गंभीर हो रही है।
युवाओं के भी दांत खराब हो रहे हैं। ऐसे मरीज अपने दांतो का डाक्टर द्वारा इलाज जरूर कराये व जागरूक रहे। शिविर के दौरान 280 बच्चों का निशुल्क चेकअप हुआ इस दौरान प्रिंसिपल दीपा वर्मा व वाइस प्रिंसिपल विकास वर्मा सहित स्कूल का स्टॉफ भी मौजूद रहा।