आगरालीक्स…आगरा में विवि की सांस्कृतिक युवा टीम बेंगलुरू में लेंगे 34वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग. एक्टिंग, म्यूजिक, फोटोग्राफी में दिखाएंगे प्रतिभा…
डॉ भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की सांस्कृतिक युवा टीम भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित 34वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर प्रस्थान कर रही है। डीन प्रो. अरशद ने बताया कि अभिनय, संगीत, मूर्तिकला, पोस्टर, रंगोली, फोटोग्राफी की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु 10 सदस्यीय टीम कल ट्रेन से बंगलौर के लिए आगरा कैंट से कृष्णराजपुरम जा रही है। टीम का नेतृत्व डॉ. विजय शर्मा, बीएसए कॉलेज मथुरा व डॉ नीलम यादव के एमआई भाषा संस्थान, विश्वविद्यालय परिसर, आगरा कर रहे हैं।
टीम में मृत्युंजय मिमिक्री, सात्विक गौर पाश्चात्य संगीत, आरती मूर्तिकला, गुंजन बंसल रंगोली, अस्तुति पोस्टर मेकिंग, देवराज सिंह फ़ोटोग्राफी की प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करेंगे। कुलपति प्रो. आशु रानी और प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कुलसचिव डॉ. ए के सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी। साथ में प्रो विनीता सिंह, प्रो रनवीर सिंह, पुरुषोत्तम मयूरा, आदि ने भी टीम को सफलता की शुभकामनाएं दी।