Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Agra News: University students, officers and teachers donated 42 units of blood in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विवि के स्टूडेंट्स और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शिक्षकों ने किया रक्तदान. 42 यूनिट रक्तदान हुआ
अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के क्रम में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मो. अरशद द्वारा मंगलवार को एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन जे. पी. सभागार, खंदारी परिसर में किया गया। इस रक्तदान शिविर में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा, जिला चिकित्सालय, आगरा एवं समर्पण ब्लड बैंक, आगरा के सहयोग से विश्वविद्यालय के आवासीय इकाई के सभी छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय आवासीय इकाई के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें आई.ई.टी. के छात्र-छात्राएं, विश्वविद्यालय के खेलकूद विभाग के छात्र-छात्राएं, एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों एवं अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के अधिकारीयों, कर्मचारीयों एवं शिक्षको नें इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
आज के इस विशेष रक्तदान शिविर में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा से डॉ प्रेम सिंह (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) डॉ. यतेंद्र मोहन (असिस्टेंट प्रोफेसर), प्रमोद कुमार (काउंसलर) आदि स्टाफ मौजूद रहा. साथ ही जिला चिकित्सालय, आगरा से डॉ. अतुल जैन, निशा त्यागी, उवेश हुसैन और राकेश शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित रहा एवं समर्पण ब्लड बैंक से डॉ अर्पित अग्रवाल, वीके सिंह, कप्तान सिंह, डी.एन. मिश्रा, संध्या आदि स्टाफ उपस्थित रहा। आज के इस विशेष रक्तदान शिविर में लगभग 42 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तथा विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मो. अरशद एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह द्वारा सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट दिए गए, जो की ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति की जान भी हम बचा सकते हैं। अत: हम सभी को इस तरह के सामाजिक कार्यो में भाग लेना चाहिए। आज के इस विशेष रक्तदान शिविर में डॉ. एमपी सिंह, हरिओम, अमन सिकरवार, हरिमोहन, महेश, अलीशा आदर्श, यति चौधरी, राहुल सोलंकी, ललित, ईशा शुक्ला, अदिति, विकास, बृजमोहन, ध्रुव वर्मा, देशराज, अरविंद कुमार, वंदना, वेद, मयंक, मोहित, यशिका, दिव्या, राम, गगन, विक्रांत, आशीष, आशुतोष, प्रज्ञा, ऑगमा, अंबुज, कृष्णकांत, आरती, गोपाल, अभिमन्यु, अतुल, जागृति, तरनजीत, प्रफुल्ल, प्रशांत, शिवांगी, शशांक सिंह ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं खेलकूद विभाग के छात्रों का भी योगदान रहा आज के इस कार्यक्रम में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. रामवीर सिंह चौहान, पुरुषोत्तम मयूरा, दीपक कुलश्रेष्ठ, तरुण श्रीवास्तव, जितेंद्र भारद्वाज आदि ने विशेष सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।