आगरालीक्स .. Agra Real Estate News : आगरा के 9 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट, कोठी ना खरीदने और ना निवेश करें। यूपी रेरा ने अबेयंस श्रेणी की सूची की जारी। जानें प्रोजेक्ट। ( Agra News : UP RERA suggest no Investment in Nine real estate project of Agra)
उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण यानी यूपी रेरा के जांच पोर्टल पर 400 से अधिक रियल प्रोजेक्ट ऐसे मिले, जिनमें भूमि या नक्शे के अभिलेख अपलोड नहीं किए गए। इन प्रोजेक्ट में ना तो यूपी रेरा की गाइड लाइन का पालन किया गया और न अनुमति ली गई। इसके लिए बिल्डरों को नोटिस भी दिए गए लेकिन बिल्डरों ने कोई जवाब नहीं दिया।
आगरा के नौ सहित प्रदेश के 131 प्रोजेक्ट अबेयंस सूची में
यूपी रेरा की 152 वीं बैठक में आगरा के नौ सहित यूपी के 131 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को अबेयंस सूची में डाला है। इसका उदेश्य यह है कि ग्राहकों को प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिल सके, वे ऐसे प्रोजेक्ट में निवेश ना करें, जिसमें आगे समस्या आए। साथ ही यूपी रेरा के पंजीयन का दुरुपयोग ना किया जा सके। यूपी रेरा ने 131 रियल एस्टेट के प्रोजेक्ट की सूची जारी करते हुए ग्राहकों को निवेश ना करने की सलाह दी है।
आगरा के इन प्रोजेक्ट को सूची में डाला
मंगलम निकेत, बिल्डर जितेंद्र कुमार मंगला
गोकुल अपार्टमेंट, अग्रवाल बिल्डवेल
केपीएस टाउन फेज वन, फारच्यून प्रोप्टेक प्राइवेट लिमिटेड
मनहर गार्डन, गायत्री डवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड
निखिल पार्क रायल, निखिल होम एसोसिएट
ओमश्री इंस्पायर, अग्रोहा होम प्राइवेट लिमिटेड
ओमश्री सिल्वर वैली, श्रीजी इंफ्राहाउस प्राइवेट लिमिटेड
श्री श्याम क्रपा अपार्टमेंट, श्री श्याम क्रपा एसोसिएट
द क्राउन फेज वन द्वारिका रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड