Agra News: 6.5 crores approved for development in Janakpuri (Shahganj)
Agra News : Aadhaar Seva Kendra Sanjay Place May shift, Passport services stop for four days#Agra
आगरालीक्स …Agra Aadhaar Card News : आगरा में संजय प्लेस स्थित आधार सेवा केंद्र पर ताला लटक सकता है। आज रात से 2 सितंबर तक पासपोर्ट सेवाएं बंद रहेंगी। ( Agra News : Aadhar Seva Kendra Sanjay Place May shift, Passport services stop for four days#Agra )
आगरा के संजय प्लेस स्थित कार्पेरेट पार्क में 2019 में यूआईडीएआई द्वारा आधार सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है। आधार सेवा केंद्र संचालित करने के लिए पांच साल की लीज पर बिल्डिंग ली गई थी, आधार सेवा केंद्र प्रभारी बच्चू सिंह का कहना है कि पांच साल पूरे हो चुके हैं, इस सप्ताह के अंत तक या अगले महीने यानी सितंबर के पहले सप्ताह तक आधार सेवा केंद्र को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है, इसके साथ ही जिस बिल्डर से पांच साल की लीज पर आफिस लिया गया था उससे भी बात की जा रही है।
आगरा में यहां भी संशोधन और नए आधार कार्ड बनाए जा रहे
आधार सेवा केंद्र के साथ ही प्रतापपुरा प्रधान डाक घर, संजय प्लेस डाकघर, बिजली घर प्रधान डाक घर और दयालबाग स्थित डाकघर में भी नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। आधार कार्ड में संशोधन भी किया जा रहा है।
आज रात से बंद रहेंगी पासपोर्ट सेवाएं
पासपोर्ट की वेबसाइट और पोर्टल के रखरखाव के लिए 29 सितंबर की रात से पासपोर्ट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी, दो सितंबर सुबह छह बजे तक पासपोर्ट सेवा बंद रहेगी। जिन लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है उन्हें दो सितंबर के बाद बुलाया जाएगा।