Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
Agra News Update : Doctor & His daughter died after fire break out in R Madhuraj Hospital in Agra #agra
आगरालीक्स…. दर्दनाक हादसा, आगरा में हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, आग में फंसे डॉक्टर और बेटी की मौत, चार मरीजों को बाहर निकाला गया।
गरा के जगनेर रोड पर आर मधुराज हॉस्पिटल है, इसमें भूतल और पहली मंजिल पर हॉस्पिटल संचालित है और दूसरी मंजिल पर हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह दूसरी मंजिल पर आग लग गई, आग की लपटें कुछ ही देर में बेकाबू होती चली गईं। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया।

डॉ. राजन परिवार के साथ कमरे में फंसे
आग की लपटें तेज होने से आर मधुराज हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजन, उनकी पत्नी मधुराज, बेटी शालू और बेटे लवी और ऋषि आग में फंस गए, आग की लपटें तेज होने और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी आ गए। डॉ. राजन के पिता गोपीचंद ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होती गईं।
चार मरीजों को बाहर निकाला गया
स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर भर्ती चार मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया गया, उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद दमकल कर्मी भी पहुंच गए। उन्होंने आग पर काबू पाया, इसके बाद कमरे में फंसे डॉ. राजन और उनके परिजनों को बाहर निकाला गया।
डॉ. राजन और बेटी की मौत
कमरे में धुआं फैलने से डॉ. राजन और उनकी बेटी शालू बेहोश हो गए, उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉ. राजन और उनकी बेटी शालू की मौत हो गई। जबकि डॉ. राजन के बेटे ऋषि की हालत गंभीर है।