आगरालीक्स…आगरा में पेठा बना रही 11 फैक्टरियों पर यूपीपीसीबी का छापा. तीन इकाइयां सील. 26 भट्टियां की गईं ध्वस्त…
आगरा में आज उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (यूपीपीसीबी) और जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त् टीम ने पेठा बनाने वाली 11 फैक्टरियों पर छापरा मारा है. इन फैक्टरियों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत कोयले से भट्टियां जलाई जा रही थी और इन पर पेठा बनाया जा रहा था. टीम ने 11 पेठा इकाइयों की 26 भट्टियों को ध्वस्त किया और तीन इकाइयों को सील कर दिया है. छापे की सूचना मिलते ही तीन इकाइयों के संचालक मौके से भाग निकल गए.

यहां मारा छापा
यूपीपीसीबी ने जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से थाना डौकी के पास नगरिया रामकरन और नगला बेहड़ में संचालित पेठा इकाइयों पर संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की. यहां चोरी छुपे कोयले से भट्टियां जला रहीं 11 इकाइयां मिलीं. नगरिया रामकरन में संचालित तीन इकाइयों के संचालक कप्तान सिंह, रामदसा ओर राधेलाल छापा पड़ने की सूचना के बाद से भाग निकले हैं. टीम ने इतनों पेठा इकाइयों को सील कर दिया है जबकि बाकी के 26 भट्टियों को ध्वस्त किया गया.