आगरालीक्स…आगरा में त्योहार पर एमजी रोड पर नहीं खड़ी कर सकेंगे गाड़ियां. ट्रैफिक पुलिस ने बनाए पार्किंग स्थल. बाजारों में भी लागू होगा ये ट्रैफिक प्लान
आगरा में एमजी रोड पर अब वाहन खड़ा करना भारी पड़ सकता है. आगरा की यातायात पुलिस द्वारा इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और सड़कर पर वाहन खड़े करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. लेकिन इस समय त्योहार का समय चल रहा है और लोग शापिंग करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है जिससे कि लोगों को कोई परेशानी न हो. बता दें कि दो दिन पहले ही यातायात पुलिस ने एमजी रोड पर खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया था और 18 वाहन चालकों के चालान काटे थे. कइयों को चेतावनी देकर छोड़ा भी गया था.

एमजी रोड के वाहन यहां हो सकते हैं पार्क
नगर निगम की पार्किंग
सूरसदन की पार्किंग
दीवानी चौराहा के पास खाली पड़ी जमीन पर बनी अस्थाई पार्किंग
बाजारों में भी ट्रैफिक प्लान
इधर बाजारों में भी यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है. आगरा के घने बाजारों में चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई हे. इनमें शाहगंज, सिंधी बाजार, किनारी बाजार, रावतपाड़ा आदि प्रमुख हैं.
शाहगंज बाजार के लिए तो बाकायदा रूट डायवर्जन भी बनाया गया है.त्योहार पर बारह खंभा रेलवे फाटक से रुई की मंडी की ओर चार पहिया वाहन नहीं आ सकेंगे.
तहसील चौराह से भी कोई चार पहिया और तीन पहिया वाहन रुई की मंडी चौराहा पर नहीं आ सकेगा. ये सभी वाहन पचकुइयां चौराहा से कोठी मीना बाजार होकर जाएंगे. भोगीपुरा चौराहा से भी कोई भी चार पहिया और तीन पहिया वाहन रुई की मंडी नहीं जा सकेगा. शाहगंज चौराहा से भ्ज्ञी कोई भी चार पहिया और तीन पहिया वाहन इस चौराहा पर नहीं जा सकेगा.