Agra News Video : Bikes gang looted Jewllers wife purse on MG Road, Injured #agra
आगरालीक्स ….आगरा में एमजी रोड पर ज्वैलर की पत्नी का बाइकर्स गैंग ने पर्स लूटा, स्कूटी से गिरी ज्वैलरी की पत्नी, हालत गंभीर। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के गोकुलपुरा निवासी ज्वैलर दिनेश वर्मा की बेटी योगिता सेंट फ्रांसिस स्कूल, वजीरपुरा रोड में पढ़ती है। दिनेश वर्मा की नमक की मंडी में ज्वैलरी की दुकान है। शुक्रवार को योगिता के स्कूल में एनुअल फंक्शन था। वे अपनी पत्नी राधा वर्मा के साथ स्कूल में गए थे, रात नौ बजे स्कूल से घर लौट रहे थे।
बाइकर्स गैंग ने पर्स पर मारा झपटटा, पत्नी गिरने से घायल
हरीपर्वत चौराहे से सेंट जोंस चौराहे के बीच पीछे से बाइक पर दो बदमाश आए। उन्होंने दिनेश वर्मा के पीछे स्कूटी पर बैठी राधा वर्मा के हाथ में लगे पर्स पर झपटटा मारा। राधा वर्मा ने पर्स नहीं छोड़ा, बदमाशों ने पर्स खींचा इससे राधा वर्मा स्कूटी से गिर गई। बदमाश पर्स लूट कर फरार हो गए।
सिर में चोट, सीसीटीवी की
स्कूटी से राधा के नीचे गिरने पर स्थानीय लोग आ गए, राधा के सिर में चोट है, स्थानीय लोगों की मदद से राधा वर्मा को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। पर्स में मोबाइल और कुछ रुपये थे। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।